संयुक्त अरब अमीरात में अगर किसी प्रवासी का वीजा एक्सपायर हो जाता है तो उसे तुरंत ही रिन्यू करने की सलाह दी जाती है। इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि प्रवासियों को वीजा एक्सपायर होने के बाद कुछ दिन का ग्रेस पीरियड दिया जाता है। यूएई रेजिडेंट को दिया जाने वाला यह ग्रेस पीरियड 30 दिन के लेकर 6 महीने का हो सकता है।
ग्रेस पीरियड के बारे में कैसे कर सकते हैं पता?
अगर किसी व्यक्ति को नहीं पता है कि किसी व्यक्ति को उनके वीजा पर कितने दिन का ग्रेस पीरियड दिया जा रहा है तो वह इसकी जानकारी Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security (ICP) पर पा सकेंगे।
उन्हें ICP की वेबसाइट कर जाकर ‘Public Services’ पर क्लिक करना होगा। फिर ‘File Validity’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ‘search by file number’ या ‘passport information’ और ‘Residency’ में से किसी एक को चुनना होगा। फिर आगे की डिटेल भरें। फिर अपनी डेट ऑफ बर्थ और नेशनेलिटी भरें। फिर ‘I’m not a robot’ captcha भरें और फिर ‘Search’ button पर क्लिक करें। इसके बाद आपको ग्रेस पीरियड की जानकारी मिल जाएगी।