अभियोजन ने maid recruitment agencies के धोखाधड़ी को लेकर निवासियों को आगाह किया
दुबई लोक अभियोजन ने maid recruitment agencies के धोखाधड़ी को लेकर निवासियों को आगाह किया है। Advocate General and Head of Naturalisation and Residency Prosecution, Ali Humaid Bin Khatem ने बताया है कि घरेलू कामगारों को नियुक्त करते समय 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट तैयार किया जाता है।
कामगार के फ्लाइट टिकट का भी खर्च उठाना होता है
यह भी कहा गया है कि लोगों को अपने अधिकारों से अवगत तो होना ही चाहिए साथ ही कामगारों की प्रतिष्ठा का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर कोई कामगार अपने कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से काम नहीं करता है तो एजेंसी को स्पॉन्सर का सारा पैसा दे देना होता है और कामगार के फ्लाइट टिकट का भी खर्च उठाना होता है।