स्कैम के खिलाफ जारी किया गया अलर्ट
संयुक्त अरब अमीरात में स्कैम के खिलाफ अधिकारियों के द्वारा अलवर जारी किया गया है। Abu Dhabi Judicial Department ने एक और वार्निंग जारी करते हुए कहा है कि यूएई में एक स्कैम किया जा रहा है जिसे लेकर आपको सावधान रहने की जरूरत है।
अलर्ट में यह जानकारी दी गई है कि अगर आप घरेलू कामगारों को हायर करना चाहते हैं तो जरा सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि नकली एड की मदद से लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
कैसे की जाती है ठगी?
दरअसल इस मामले में यह जानकारी मिली है कि आरोपी निवासियों को सस्ते दरों में घरेलू कामगारों को हायर करने का लालच देते हैं। इन एड में कामगारों की फोटो और वीडियो भी दी गई रहती है। कामगारों की अधिक डिमांड होने के कारण निवासी इस तरह के स्कैम में फंस जाते हैं।
कैसे करें बचाव?
कामगारों की नियुक्ति हमेशा पंजीकृत संस्थाओं से ही करवाएं। अगर सोशल मीडिया पर इस तरह का कोई ऐड सामने आता है और कीमत काफी कम होती है तो सावधान रहने की जरूरत है।
अगर आप घरेलू कामगार हायर करना चाहते हैं तो licensed recruitment agencies से ही यह काम पूरा करवाएं। इसके अलावा यह भी जानें कि Ministry of Human Resources and Emiratisation (MoHRE) के वेबसाइट पर इन संस्थानों का लिस्ट चेक किया जा सकता है।