संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में लापरवाही से वाहन चला रहे आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। जो भी वाहन चालक अपने साथ-साथ दूसरे की जान को खतरे में डालते हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। अलग अलग स्थानों पर जांच कर आरोपियों को पकड़ा जा रहा है।

19 वाहन और एक मोटरसाइकिल को किया गया बरामद
बताते चलें कि Sharjah Police General Headquarters के ट्रैफिक एंड पेट्रोल डिपार्टमेंट के द्वारा 19 वाहनों और एक मोटरबाइक को बरामद किया गया है। इन सभी आरोपियों पर न केवल यातयात नियमों के उल्लंघन का आरोप है बल्कि इन्होंने सड़क पर चल रहे लोगों की जान को खतरे में भी डाला है।
आरोपी बेहद ही गलत तरीके से वाहन चला रहे हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों के वाहन जब्त होने के साथ उनपर Dh3,000 का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। आरोपियों का वाहन 90 दिनों के लिए बरामद हो सकता है और 23 traffic points की सजा भी मिलेगी। नैतिक तौर पर वाहन चालकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।





