दुबई पुलिस ने ड्रग तस्करों को पकड़ा
गुरुवार को दुबई पुलिस ने ड्रग तस्करों को पकड़ा है। 91 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और Dh176 million ($48m) के ड्रग भी जब्त किए गए हैं। 1,342 किलो ड्रग की तस्करी की कोशिश की गई थी।
दुबई पुलिस को पता चला था कि वह लोग जगह जगह पर ड्रग छिपाने वाले थे
मिली जानकारी के अनुसार दुबई पुलिस को पता चला था कि वह लोग जगह जगह पर ड्रग छिपाने वाले थे। बाद मे वह लोगों को बांट दिया करते थे। दुबई पुलिस के Lt-Gen Abdullah Khalifa Al Marri, commander-in-chief ने बताया है कि इस तरह की जानकारी anti-cybercrime platform: www.ecrime.ae पर जरूर दें।