बड़ी संख्या में यात्री इस्तेमाल करते हैं यात्री ई स्कूटर

अबू धाबी और दुबई में कई यात्रियों के द्वारा ई स्कूटर का इस्तेमाल किया जाता है। कम डिस्टेंस के लिए यात्रा के समय यह एक बेहतर विकल्प है। लेकिन बेहद आसान दिखने वाले इस स्कूटर का इस्तेमाल अगर अच्छी तरह न किया जाए तो हादसे की संभावना रहती है। इसलिए ई स्कूटर के लिए अधिकारियों के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का पालन जरूरी है।

बताते चलें कि e-scooter riders को सुरक्षा के लिए हर तरह के नियमों का पालन करना चाहिए। अबू धाबी में Integrated Transport Centre (ITC) के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार ई स्कॉटर की हाइट 165 centimetres से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका वजन 35 किलो या इससे कम होना चाहिए। ई स्कूटर की चौड़ाई 70 सीएम या इससे कम होनी चाहिए। 

इन ई स्कूटर को अबू धाबी में नहीं है अनुमति?

जिन ई स्कूटर में 700 watts या इससे अधिक पावर का इंजन हो उन्हें अनुमति नहीं है। वहीं Seated e-scooters को भी अनुमति नहीं है। नियम उल्लंघन पर आरोपियों पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment