संयुक्त अरब अमीरात में नागरिकों के लिए Easter वीकेंड के मौके पर बड़ी घोषणा की गई है। अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि अगर कोई यात्री Easter वीकेंड पर Jebel Ali के चर्च कॉम्प्लेक्स की तरफ जा रहे हैं तो उन्हें निःशुल्क बस की सुविधा दी जाएगी।

दुबई RTA ने दी जानकारी
बताते चलें कि दुबई के Roads and Transport Authority के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि वीकेंड पर नागरिकों को निशुल्क बस की सुविधा प्रदान की जाएगी। जो भी यात्री Jebel Ali complex जाना चाहते हैं उन्हें निशुल्क बस सेवा दी जाएगी। यात्रियों को यह सेवा 18 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक दी जाएगी।
कहा गया है कि बसों का संचालन सुबह 8am से लेकर 8pm तक किया जाएगा। बस की सेवा Jebel Ali में Energy Metro station से लेकर the Church Complexes तक दी जाएगी।




