लैंड बॉर्डर से एंट्री करने वाले लोगों के लिए नियमों में बदलाव किया गया है
संयुक्त अरब अमीरात में लैंड बॉर्डर से एंट्री करने वाले लोगों के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। National Crisis and Emergency Management Authority, ने बताया है कि अब ऐसे लोग जिन्होंने टीका ले लिया है और ऐसे लोग जिन्होंने टीका नहीं लिया है उन्हें देश में प्रवेश की अनुमति दे दी गई है।
इसके लिए उन्हें pre-entry PCR test कराने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन यात्रियों को प्रवेश पर EDE test कराना होगा। फिर रिजल्ट पॉजिटिव आने पर PCR test किया जाएगा और तब तक प्रवेश की अनुमति नहीं होगी जब तक रिजल्ट न आ जाए।
AlHosn app ग्रीन पास होना जरूरी
बताते चलें कि Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security, और National Emergency Crisis and Disasters Management Authority के द्वारा यह फैसला लिया गया है। यात्रियों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए AlHosn app ग्रीन पास होना जरूरी है।