सवारी करना कोई बच्चों का खेल नहीं
अबु धाबी में बस की सवारी करना कोई बच्चों का खेल नहीं। जरा सी लापरवाही पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। च्यूइंग गम चबाना, धूम्रपान करना, अपना बस कार्ड नहीं ले जाना, कर्मचारियों के साथ बदसलूकी आदि पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
बताते चलें कि अबु धाबी Integrated Transport Centre (ITC) के द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों को जानकारी दी गई है कि वह इस तरह की कोई भी हरकत न करें।
इतना लगेगा जुर्माना
जुर्माने की बात करें तो third party card के इस्तेमाल पर Dh200, card के इस्तेमाल पर Dh200, invalid कार्ड के इस्तेमाल पर Dh500, नकली कार्ड के इस्तेमाल पर Dh200 का जुर्माना लगाया जाएगा। खाने पीने पर Dh100, बस में सोने पर Dh300 का जुर्माना लगाया जाएगा।