18 नए सेंटर का निर्माण किया गया
अबू धाबी के बॉर्डर पर corona vaccination के लिए 18 नए सेंटर का निर्माण किया गया है। ताकि निवासियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
The National Emergency Crisis and Disaster Management Authority (NCEMA) ने DPI (Diffractive Phase Interferometry) सेंटेंस खोले हैं। निवासी और प्रवासियों की सुविधा के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे।
ब्लड सैंपल देना होगा
DPI test में आपको अपना ब्लड सैंपल देना होगा, जिसके कुछ क्षण बाद ही आपको sms के जरिए रिजल्ट दे दिया जाता है। अबू धाबी में प्रवेश के लिए आपके पास 72 घंटे के अंदर का पीसीआर टेस्ट या DPI test होना आवश्यक है।
6 दिन से ज्यादा रहना है तो प्रवेश के छठे दिन आपको पीसीआर टेस्ट कराना होगा
अगर आपको 6 दिन से ज्यादा रहना है तो प्रवेश के छठे दिन आपको पीसीआर टेस्ट कराना होगा। यह बयान अबू धाबी मीडिया ऑफिस के द्वारा दिया जाएगा। यह भी बता दें कि प्रवेश का दिन पहला दिन माना जाएगा।
sms के जरिए रिजल्ट बताया जाएगा
Seih Sheib इलाके के Al Faya road (E75) के दोनों तरफ stations बनें हुए हैं। आपको अपनी Emirates ID और mobile number देना होगा।
टेस्ट के बाद आपको sms के जरिए रिजल्ट बता दिया जाएगा।