नियमों से आवगत होना आपके लिए काफी आवश्यक
UAE में कार से यात्रा पर निकलने की सोच रहें हैं तो पहले इन नियमों से आवगत होना आपके लिए काफी आवश्यक है। The National Emergency and Crisis Management Authority (NCEMA) ने इस बाबत दिशनिर्देश जारी किए हैं।
सिर्फ तीन लोग को ही बैठने की अनुमति
अगर आप एक परिवार की सदस्य नहीं है तो एक कार में सिर्फ तीन लोग को ही बैठने की अनुमति होगी और अगर आप ही की परिवार से आते हैं तो कार में लोगों की संख्या के ऊपर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है।
Dh 3000 या उससे ज्यादा का जुर्माना लगेगा
साथ ही सभी लोगों को मास्क लगाने की चेतावनी दी गई है। बड़े वाहनों के लिए यह बात कही गई है कि लोगों को एक-एक सीट छोड़ कर बैठना चाहिए और मास्क जरूर लगाना चाहिए। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उस पर से Dh 3000 या उससे ज्यादा का जुर्माना लगाया जाएगा।