शारजाह में अगर आप रिहायशी इलाके में रहते हैं और नजदीकी पार्क में घूमना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास park entry card होना चाहिए। इसके लिए कार्ड के लिए आवेदन करना होगा इसके बाद ही एंट्री की अनुमति होगी।
इस कार्ड के लिए कहां कर सकते हैं आवेदन?
बताते चलें कि इस कार्ड के लिए Sharjah Municipality website पर कर सकते हैं। सबसे पहले नगरपालिका की वेबसाइट पर जाएं और ‘smart services’ पर क्लिक करें। इसके बाद ‘parks and recreational areas’ category को चुने। इसके बाद ‘request for issuance or renewal of park entry card’ पर क्लिक करें। फिर एंटर सर्विस पर क्लिक करें।
अब Emirates ID नंबर सहित बाकी डिटेल भरें। जरूरी दस्तावेज सबमिट करें। ID की कॉपी, रेंटल कॉन्ट्रैक्ट या इलेक्ट्रिसिटी बिल आदि कागजात की जरूरत होगी। फीमेल सिटीजन के बच्चे के लिए माता के Emirates ID, birth certificate की कॉपी की आवश्यकता होगी। पार्क एंट्री कार्ड के लिए Dh15 का भुगतान करना होगा।