कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच संयुक्त अरब अमीरात में एक और बड़ा खबर सामने आ गया है. पैसे लेनदेन करने वाली रेमिटेंस कंपनी यूएई एक्सचेंज जो की सबसे बड़ी मनी रेमिटेंस कंपनी भी है इसने नए ट्रांजैक्शन करने पर रोक लगा दिया है अर्थात आप अभी यूएई एक्सचेंज के जरिए पैसों का लेन-देन नहीं कर सकते हैं.

इस बड़े रोक लगने के साथ ही कामगारों की मुश्किलें और बढ़ गई है. यह रोक एक बड़े हुए फ्रॉड कार्य के तहकीकात करने को लेकर लगाया गया. यूएई एक्सचेंज के संस्थापक बी आर सेठी ने आज सोमवार को एक सर्कुलर जारी कर कहा कि सारे आउटलेट पर नए ट्रांजैक्शन को रोक लगा दिया जाए.

जो ट्रांजैक्शन पहले किए जा चुके हैं वह हर हाल में सफलतापूर्वक पूरे होंगे लेकिन किसी भी प्रकार के नए ट्रांजैक्शन नहीं किए जा सकेंगे. संयुक्त अरब अमीरात के बड़े मीडिया कंपनी खाली टाइम में बात करते हुए यह जानकारी शॉपी कि यह रोग और अस्थाई है जिसमें आउटलेट और ऑनलाइन दोनों के जरिए कार्य नहीं किए जाएंगे.

लंदन से यूएई एक्सचेंज के प्रवक्ता ने बात करते हुए यह भी बताया कि यह अस्थाई रोक जल्द ही हटा दिया जाएगा और सब कुछ बहुत जल्द ही सामान्य हो जाएगा.

उन्होंने यह भी बताया कि महज कुछ ऑपरेशनल चैलेंज के वजह से अस्थाई रूप से सारे नए ट्रांजैक्शन को रोक दिया गया है जिसमें यूएईएक्सचेंज के सारे ब्रांच और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किए जाने वाले लेनदेन पर रोक जारी रहेगी और हम इस पर पूरे तरीके से कार्य कर रहे हैं कि जल्द से जल्द पूरे सिस्टम को ठीक किया जाए और सामान्य रूप से लेनदेन को जारी रखा जाए.

इसके साथ ही यह भी जानकारी साझा की गई है कि सारे के सारे यूएईएक्सचेंज के ब्रांच खुले रहेंगे और लोगों को हर प्रकार के सवालों का उत्तर देंगे और इसके साथ ही यूएई एक्सचेंज के प्रवक्ता ने माफी मांगते हुए कहा कि इस असुविधा के लिए उन्हें खेद है.GulfHindi.com
Qatar Embassy पर बमबारी के बाद UAE ने निभाया साथ, कहा रूस को तुरंत माफ़ी माँगना चाहिए.
ताज़ा खबर यह है कि यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) में भारी बमबारी (Shelling) हुई है, जिसके चलते वहां स्थित कतर (Qatar) के दूतावास (Embassy) को नुकसान...
Read moreDetails




