कई बार सालों के इंतजार के बाद लोगों की किस्मत चमकती है और बड़े ही धैर्य के साथ अपनी बारी का इंतजार भी करते हैं। Big Ticket draw में भाग लेने वाले Shakirullah Khan की भी कहानी कुछ ऐसी ही है क्योंकि वह पिछले 20 वर्ष से इसमें भाग ले रहे हैं और फाइनल उनका इंतजार खत्म हुआ है।
48 वर्षीय प्रवासी ने Big Ticket draw में जीत लिया
बताते चले कि अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है कि 48 वर्षीय प्रवासी Shakirullah Khan ने Maserati Grecale जीत लिया है। वह एक ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर हैं। वह पाकिस्तान के रहने वाले हैं। कहा गया है कि वह वर्ष 1999 से वह अबू धाबी में रह रहे हैं। वह अपने भाई के साथ अबू धाबी में रहते हैं और बिग टिकट में वर्ष 2004 से भाग ले रहे हैं।
जब उनके दोस्त ने उन्हें इस बात की जानकारी दी तो वह बेहद खुश हो गए उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि कैसे रिएक्ट करें। वह अकेले नहीं सेलिब्रेट करना चाहते हैं। वह अपने दोस्तों को भी इसकी जानकारी दी और सबके साथ अपनी खुशी शेयर करना ही असली जीत है।