UAE में फ्यूल टैंक फट जाने से दो लोगों की मृत्यु
संयुक्त अरब अमीरात में Ajman के Al Jurf industrial area, में फ्यूल टैंक फट जाने से दो लोगों की मृत्यु हो गई है और 3 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित एशियाई देशों के हैं। फैक्ट्री में हुए इस घटना में 2 लोगों की दर्दनाक मौत की हुई है।
अजमान पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की सूचना सुबह 11:00 बजे मिली थी। Ajmanपुलिस के Major-General Sheikh Sultan bin Abdullah Al Nuaimi, Commander-in-Chief ने कहा है कि यह घटना Al Jurf industrial इलाके के एक फैक्ट्री में हुई है।
कामगार कर रहे थे काम
बताते चलें कि एक टैंक के ऊपर कामगार वेल्डिंग का काम कर रहे थे तभी स्पार्क हुआ और वह टैंक के अंदर चला गया। इसके बाद टैंक धमाके के साथ फट गया।
सुरक्षा एहतियात की अनदेखी के कारण हुआ यह हादसा
पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि यह दुर्घटना सुरक्षा की अनदेखी के कारण हुआ है। अगर फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जाता हुआ हादसा नहीं होता।