घूमने के इच्छुक यात्रियों के लिए फिर से टूर पैकेज की घोषणा की गई
IRCTC की तरफ से घूमने के इच्छुक यात्रियों के लिए फिर से टूर पैकेज की घोषणा की गई है। अगर आप धार्मिक स्थलों पर घूमने के इच्छुक हैं तो यह आपके लिए सही मौका हो सकता है। गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा 07 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा की शुरुवात होने वाला है। इस दौरान यात्रियों को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मौका मिलेगा।
कब से कब तक चलेगा यह टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 22 जून से 1 जुलाई 2023 तक चलने वाला है। इसमें यात्रियों को 09 रात्रि एवं 10 दिन घूमने का मौका मिलेगा। 02 एसी, 03 एसी एवं स्लीपर क्लास की सेवा के साथ शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों की सेवा दी जाएगी।
इसमें आपको नाश्ता, दोपहर व रात्रि का भोजन दिया जाएगा। गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर जं, अयोध्या कैंट, बाराबंकी जं, लखनऊ, कानपुर, उरई और वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से भी यात्री उतार या चढ़ सकते हैं।
Seek otherworldy blessings as you visit seven #jyotirlingas and the Dwarkadhish temple on the 7 Jyotirlinga Yatra by Bharat Gaurav Tourist train.
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 31, 2023
Book now on https://t.co/fBiDWgjKHo
कितना लगेगा किराया?
इकोनॉमी स्लीपर क्लास में यात्रा के लिए 17350 रुपए से लेकर 18466 रुपए प्रति व्यक्ति तक खर्च करने होंगे। स्टैंडर्ड 3एसी क्लास के लिए 29356 रुपए से लेकर 30668 प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। कम्फर्ट 2एसी क्लास में 39028 से लेकर 40603 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे।
आप LTC एवं EMI पर रुपये 905/- प्रति माह के भी हिसाब से टूर बुक कर सकते हैं।