दुबई के Ras Al Khor industrial इलाके में आग की सूचना
दुबई के Ras Al Khor industrial इलाके में दो वेयरहाउस में आग लगने की सूचना मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह आग शनिवार 5:38pm में लगी थी। इस हादसे में किसी नुकसान की खबर नहीं है। Dubai Civil Defence Operation Centre को इस घटना की जानकारी शनिवार 5:38pm में दी गई थी।
GulfHindi Email Newsletter.
सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची टीम
इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर Nad Al Sheba fire station की टीम पहुंच गई और आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया। टीम घटना की सूचना मिलते ही 5 मिनट के अंदर यानी कि 5:43pm में मौके पर पहुंच गई।
दो वेयरहाउस में आग लग चुकी थी। भयंकर आग से बड़े बड़े धुएं के गुब्बार निकल रहे थे। इसके बाद टीम ने आज पर काबू पाना शुरू कर दिया। 7.16pm तक आग पर काबू पा लिया गया था।