संयुक्त अरब अमीरात में अवैध तरीके से रहने वाले प्रवासियों के लिए वीजा एमनेस्टी प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसकी मदद से उन्हें वीजा उल्लंघन से छूट दी जा रही है। ऐसी प्रवासियों के लिए उनकी सुरक्षित देश से लौटने की व्यवस्था की जा रही है। ऐसे में फ्लाइट सेवा को लेकर एक नई जानकारी दी गई है।
ICP ने जारी किया अपडेट
बताते चलें कि Federal Authority For Identity, Citizenship, Customs and Port Security (ICP) के द्वारा इस मामले में जो भी व्यक्ति इस प्रोग्राम के तहत अपने घर लौटना चाहते हैं उन्हें टिकट कीमतों में छूट दी जाएगी। अधिकारी ने बताया है कि एयरलाइन से संबंध में उनकी बातचीत भी हुई है। प्रवासियों को हर तरह से सुरक्षित सेवा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है।
जो भी प्रवासी यूएई में रहना चाहते हैं और अपना विजा स्टेटस चेंज करना चाहते हैं उन्हें इसकी सुविधा दी जाएगी। साथ ही जो वापस अपने देश लौटना चाहते हैं उन्हें Exit pass दिया जाएगा जो कि 31 अक्टूबर तक वैलिड रहेगा। यानि कि उन्हें 31 अक्टूबर तक देश से बाहर जाना होगा।