गुरुवार सुबह फॉग के कारण दृश्यता में कमी आएगी जिसके लिए वाहन चालकों को चेताया गया
UAE में कुछ सड़कों पर गुरुवार सुबह फॉग के कारण दृश्यता में कमी आएगी जिसके लिए वाहन चालकों को चेताया गया है। अबू धाबी पुलिस ने सड़कों पर 80kmph से ज्यादा गति नहीं रखने की अपील की है। ट्विटर के हवाले से खासकर Mohammed Bin Rashid road (Abu Dhabi – Dubai, Maktoum Bin Rashid road (Abu Dhabi – Dubai), AbuDhabi-Al Ain Road (Al Mafraq – Al Khaznah and Sweihan-Al Hiyar), Sheikh Khalifa Bin Zayed International road ( Al Nof-Al Mirfa ), Al Fayah Road (Truck Road) और Abu Dhabi – Sweihan road पर सावधानी बरतने की अपील की गयी है।
सावधानी बरतने की अपील की गयी
वहीँ सोशल मिडिया के द्वारा National Centre for Meteorolgy (NCM) ने बताया कि Abu Dhabi, Dubai और Sharjah airports पर दृश्यता बिल्कुल कम हो जाएगी। smart boards पर दिए गए निर्देशों को ध्यान रखने की सलाह दी गयी है। ऐसे मौसम में ध्यान से वाहन चलाना ही समझदारी होगी। Al Dhafra in Abu Dhabi से लेकर Ras Al Khaimah तक पूरा कोहरा पसरा हुआ है। वाहनों के बीच दूरी रखने और लेन न बदलने की अपील की गई है। Federal Traffic Law के मुताबिक फॉग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर Dh500 और four black points की सजा मिलेगी।