अबू धाबी के बाहर सभी SEHA centres में कोरोना वैक्सीन दी जा रही है
बुधवार को The Ministry of Health and Prevention and Abu Dhabi’s Department of Health ने बताया कि अबू धाबी के बाहर सभी SEHA centres में कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। एक बयान में कहा गया है कि DOH में सभी स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं दी जाएँगी। अबू धाबी के बाहर मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। जल्द से जल्द वैक्सीन लेने की अपील की गई है।
मार्च के अंत तक कोरोना वैक्सीन योग्य आधी आबादी को वैक्सीन देने का लक्ष्य
बता दें कि state news agency WAM के द्वारा जारी प्रेस में कहा गया है कि मार्च के अंत तक कोरोना वैक्सीन योग्य आधी आबादी को वैक्सीन देने का लक्ष्य है। अबू धाबी के बाहर बहुत सारे सेंटर के साथ साथ drive through services के द्वारा भी वैक्सीन दिया जा रहा है। यह सब Abu Dhabi Healthcare Services (SEHA) के द्वारा संचालित की जाएँगी।