कामगारों के लिए अच्छी खबर है
संयुक्त अरब अमीरात में कामगारों के लिए एक अच्छी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार dental insurance coverage न होने के कारण अपनी डेंटल केयर नहीं कर पाते हैं। ऐसे कामगारों के लिए अच्छी खबरें क्योंकि Ajman में एक अस्पताल में कामगारों को निशुल्क डेंटल केयर की सुविधा दी जा रही है।
किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत?
मिली जानकारी के अनुसार Ajman के Al Jurf के Thumbay Dental Hospital में सुबह 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक कामगारों को डेंटल सेवा दी जाएगी। यह सेवा सोमवार से शुक्रवार दी जाएगी।
अपॉइंटमेंट की नहीं होगी जरूरत
कहा गया है कि इस अस्पताल में जांच के लिए appointment की जरूरत नहीं है। कामगारों के पास लेबर कार्ड होना चाहिए। कामगार अपने डेंटल प्रोब्लम जैसे कि full-mouth oral screenings, diagnostic X-rays, scaling and polishing, fillings, root canal treatments, simple extractions का इलाज किया जायेगा।
इस पहल को अप्रैल 2018 में शुरू किया गया था और अभी तक इससे जुड़ी निशुल्क सेवा दी जा रही है। अब तक 23 हज़ार कामगारों को इससे मदद दी गई है।