फ्री पार्किंग व्यवस्था और नहीं लगेगा टॉल चार्ज
अबू धाबी में Integrated Transport Centre (ITC) ने फ्री पार्किंग व्यवस्था की घोषणा कर दी है। Prophet Muhammad के जन्मदिन पर लोगों को यह सुविधा दी जाने वाली है। कहा गया है कि पार्किंग और टॉल सेवा शनिवार, 8 अक्टूबर से सोमवार 10 अक्टूबर तक निशुल्क रहेगा। Musaffah M-18 truck parking lot में भी पार्किंग की सेवा निशुल्क रहेगी।
सभी customer happiness centres बंद रहेंगे
बताते चलें कि अमीरात में इस दिन सभी customer happiness centres बंद रहेंगे और ग्राहक सेवाओं का लाभ ITC website की मदद से ऑनलाइन ही उठा पाएंगे। इस छुट्टी के दौरान Darb toll gate system में भी कोई शुल्क नहीं लगेगा।
कब से शुल्क लगने चालू हो जायेंगे?
सोमवार, 10 अक्टूबर से टॉल गेट चार्ज लगने शुरू हो जायेंगे। शनिवार 8 अक्टूबर को यूएई में सभी पब्लिक और प्राइवेट कर्मचारियों को आधिकारिक पेड हॉलिडे की सुविधा मिल रही है।