मालिकों के द्वारा बदमाशी और बदसलूकी के कारण कामगार हैं परेशान
विदेशों में जाकर काम करने वालों के कितने अरमान होते हैं लेकिन मालिकों के द्वारा बदमाशी और बदसलूकी के कारण उनकी जिंदगी बर्बाद हो जाती है। Al Ain में एक नियोक्ता ने अपनी महिला कामगार को बुरी तरह पीटा और उसकी रीढ़ तोड़ दी।
मालिक मालकिन मिलकर करते थे कामगार के साथ मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार महिला कामगार ने बताया कि Al Ain में वह अपने मालिक के लिए काम करती थी। लेकिन मालिक की पत्नी उसके साथ बदसलूकी करने लगी। आरोपी महिला कामगार के पेट, छाती और रीढ़ समेत कई बॉडी पार्ट्स पर हमला करती थी और उसे चोट पहुंचती थी। बाद में उसका मालिक भी उसके साथ मारपीट करने लगा।
Dh70,000 देने का आदेश
महिला कामगार ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराते हुए Dh100,000 मुआवजा का मांग किया था लेकिन कोर्ट ने उसे Dh70,000 यानी कि 1,557,267.57 INR देने का आदेश दिया है। महिला कामगार का कहना है कि इस दौरान उसे जितना भी आर्थिक, मानसिक हानि हुई है उसकी भरपाई मालिक को करनी चाहिए। मेडिकल रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि कामगार के साथ गंभीर मारपीट की गई है। उसके मुंह पर भी मारा गया है। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक महिला कामगार की दो रीढ़ की हड्डी टूट गई है। उसे चलने, मुड़ने, झुकने और बैठने में काफी परेशानी होगी।