अब दुबई में काम करने का सपना होगा पूरा 

DUBAI FREELANCE VISA: दुबई जैसे खूबसूरत और रईस शहर में रहना और काम करना किसकी ख्वाइश नहीं होगी। कई लोगों का दुबई में काम करने का मन तो होता है लेकिन जानकारी के अभाव के कारण उन्हें लगता है कि वहां काम करना बड़ा मुश्किल होगा क्योंकि तरह तरह के VISA की जानकारी लेना और उन वीजा को जारी कराने के लिए कई तरह के मानकों पर खड़ा उतरना वाकई में तकलीफदेह दिखता है।

यूएई सरकार प्रवासियों के लिए VISA SYSTEM बना रही है आसान और आकर्षक

अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आपको यह ख्याल तुरंत झटक देना चाहिए और यह जान लेना चाहिए कि UAE सरकार की तरफ से कई ऐसे वीजा लॉन्च किए गए हैं जिनकी मदद से दुबई में रहना और काम करना आसान हो चुका है। आपको यह जानकर हैरान नहीं होना चाहिए कि यूएई सरकार तो खुद चाहती है कि आपके जैसा उत्कृष्ट, प्रतिभाशाली और अपने सुनहरे भविष्य को लेकर उत्साहित व्यक्ति दुबई की प्रगति में भागीदार बने।

दुबई में काम करने और रहने से जुड़े कई तरह के वीजा उपलब्ध हैं। इसकी मदद से दुबई में बिजनेस करना या फ्रीलांसर के तौर पर काम करना आसान हो गया है। यानी कि आप आसानी से, बिना अत्यधिक खर्च के freelance permit लेकर अपने सपनों को नई उड़ान दे सकते हैं।

आसानी से पा सकते हैं freelance permit

अगर बात freelance permit की करें तो TECOM Group के अंतर्गत यह लाइसेंस दिया जाता है जिसकी मदद से आप स्वतंत्र कांट्रेक्टर के तौर पर काम कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति अपने spouse या पेरेंट्स के वीजा पर है तो वह भी इसकी मदद से फ्रीलांसर के तौर पर काम कर सकता है। इस वीजा का फायदा सबसे अधिक उन लोगों को होता है जो मीडिया, तकनीकी या शिक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

किन लोगों को दिया जाता है यह FREELANCE PERMIT?

संयुक्त अरब अमीरात में काम करने के लिए कई तरह के वीजा हैं और सबमें किसी न किसी तरह के खास ग्रुप को ध्यान में रखते हुए शर्तों को समाहित किया गया है। यानी कि किसी खास तरह का वीजा लेने के लिए चुनिंदा लोगों को ही अनुमति दी जाती है।

तो फिर सवाल आता है कि FREELANCE PERMIT किन लोगों को दिया जाता है तो जान लें कि ये मुख्यत मीडिया, तकनीकी या शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को ही दिया जाता है। इसमें आपको acting, screenwriting, journalism, advertising, training, education advisor, customer service समेत कई तरह के काम शामिल हो जाते हैं।

कौन करता है यह FREELANCE PERMIT जारी?

आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि शिक्षण क्षेत्र में काम करने वालों को Dubai Knowledge Park के द्वारा, तकनीकी सेक्टर में काम करने वालों को Dubai Internet City की द्वारा और मीडिया सेक्टर में काम करने वालों के लिए Dubai Media City के द्वारा यह परमिट दिया जाता है।

कैसे करें इस वीजा के लिए आवेदन?

इस वीजा के लिए आवेदन की प्रक्रिया बेहद आसान है। आपको दुबई में फ्रीलांस वीजा के लिए फ्रीलांस परमिट या लाइसेंस लेना होगा।

सबसे पहले आपको परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा : आप यूएई में freelance permit के लिए GoFreelance website से आवेदन कर सकते हैं। Go Apply पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा फिर संबंधित कागजात अपलोड करने होंगे। इन डॉक्यूमेंट में आपका Resume/CV, रीसेंट फोटो, Bank reference letter, वीजा और पासपोर्ट की कॉपी जो कि कम से कम 8 महीने के लिए वैध हो आदि चाहिए होंगे। अगर यूएई में आपका कोई स्पॉन्सर है तो उससे NOC भी होना अनिवार्य है।

ध्यान रहे कि अगर आप शिक्षण क्षेत्र के आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास Ministry of Foreign Affairs या the UAE Consulate के द्वारा सर्टिफाइड academic qualifications का प्रूफ होना चाहिए। मीडिया सेंटर के लिए आवेदन कर रहे हैं तो काम का प्रूफ होना चाहिए।

आवेदन के बाद आएगा ईमेल : परमिट के आवेदन के 10 से 15 दिन के भीतर आपको ईमेल के जरिए सूचित किया जाएगा कि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है। इसके बाद आपको सिग्नेचर के लिए बिजनेस सेंटर में बुलाया जाएगा और फिर फ्रीलांस परमिट को ईमेल कर दिया जाएगा।

फ्रीलांस परमिट मिलने के बाद करें FREELANCE VISA के लिए आवेदन : आपको फ्रीलांस परमिट मिलने के बाद TECOM’s business service platform का एक्सेस मिल जायेगा। यहां आपको अतिरिक्त खर्च पर establishment card के लिए आवेदन करना होगा। यह कार्ड मिलने के बाद आप Dubai Development Authority (DDA) से freelance employment visa के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अब इस तरह से पूरा होगा प्रक्रिया : दुबई में फ्रीलांस वीजा के आवेदन के बाद आपको 5 से 7 दिन के वर्किंग डे के अंदर एंट्री परमिट ( वैधता होगी 60 दिन) मिल जायेगा। इसके बाद कुछ रेसीडेंसी वीजा प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

आपको जानकर खुशी होगी कि अब आपके पास residency visa होगा जो कि 3 साल के लिए वैध होगा।

कितना लगेगा शुल्क?

Freelance permit (1 साल की वैधता): AED 7,500
Establishment card (1 साल की वैधता): AED 2,000

इस VISA को लेना इसलिए भी फायदेमंद होता है क्योंकि आप कई कंपनियों के साथ काम कर सकते हैं। इसमें 9 से लेकर 5 बजे तक काम करने की बाध्यता नहीं रहती है। इस वीजा की मदद से फैमिली मेंबर्स को स्पॉन्सर कर सकते हैं। आप स्वतंत्र कांट्रेक्टर के तौर पर काम करते हैं।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at [email protected] with Subject line "Reach Satyam kumari."