विदेश से यात्रा करके आ रहे प्रवासी लखनऊ एयरपोर्ट पर सारे जांच करवाने के बाद भी बच गया लेकिन ग्रीन चैनल पार करने के बाद कस्टम अधिकारियों ने संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से आने वाले यात्री को दबोच लिया.
संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह शहर से आने वाले भारतीय प्रवासी ने बड़ी चतुराई से अपने सिर के ऊपर नकली बाल लगाकर और उसके भीतर सोना छुपा लिया था. नीचे आप उसकी वीडियो देख सकते हैं.
Team Customs CCSI Airport Lucknow seized 291.000 grams of F/o Gold valued at ₹ 15,42,300/- from a pax travelling from Sharjah to Lucknow in flight no. 6E-1412. The gold in paste form was concealed under the wig worn by the pax.@cbic_india @cusprevpatna@cgstluckzone pic.twitter.com/h1NT1iZqTY
— Lucknow Customs (Prev) Commissionerate (@cusprevlucknow) April 4, 2022
कितना सोना ला सकते हैं संयुक्त अरब अमीरात से भारत.
Gold Limit for Dubai/UAE coming Indians: अगर आप पुरुष हैं तो आप अधिकतम ₹50000 के कोई भी सोना या 20 ग्राम तक का सोना अपने साथ ला सकते हैं.
वहीं महिलाओं के लिए ₹100000 या 40 ग्राम तक का सोना बिना किसी ड्यूटी या कस्टम चार्ज दिए हुए लाने की इजाजत है.
लिमिट से ऊपर सोना आप ला सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको उसका डिक्लेरेशन पहले देना होगा और लिमिट से ऊपर सोना लाने पर आपको उसके लिए ड्यूटी शुल्क के साथ-साथ कस्टम शुल्क भी देना होगा जोकि अमूमन लगभग 10% से ऊपर होता है.