गोल्डन वीजा के हैं कई फायदे
अगर आप संयुक्त अरब अमीरात के Golden Visa के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको यह जानना चाहिए कि इसके कई फायदे हैं। यह एक long-term residency वीजा है जिस पर आवेदकों को कई तरह का फायदा मिलता है।
बताते चलें कि GOLDEN VISA एक 10 वर्षीय रेजिडेंसी परमिट है जिसकी मदद से संयुक्त अरब अमीरात में रहने, काम करने और पढ़ने की अनुमति मिलती है। इसकेे लिए किसी स्पॉन्सर की भी जरूरत नहीं होती है।
किन्हें दिया जाता है यह वीजा?
बताते चलें कि यह वीजा कुछ चुनिंदा लोगों को ही दिया जाता है जैसे कि talented individuals, researchers, outstanding students, doctors, specialists, innovators, athletes, entrepreneurs और investors.
क्या है इस वीजा की खासियत?
इस वीजा की खासियत की बता करें तो इसके कई फायदे हैं। इसकी वैधता 10 साल की होती है। इस वीजा के आवेदन के लिए किसी स्पॉन्सर या एंपलॉयर की जरूरत नहीं होती है। इस वीजा की मदद से आसानी से जॉब चेंज किया जा सकता है।
Golden Visa पर आवेदक 6 महीने से अधिक समय तक यूएई से बाहर रह सकता है। आवेदक अपनी फैमिली को भी स्पॉन्सर कर सकता है। घरेलू कामगारों को स्पॉन्सर करने पर किसी तरह का लिमिट नहीं लगता है। आवेदक को हेल्थ इंश्योरेंस पैकेज का भी लाभ मिलता है। साथ ही वह बीना लेसन के ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है।
Golden Visa applicants के लिए एक स्पेशल multiple-entry visa दिया जाता है जिस अवधि के दौरान उन्हें गोल्डन वीजा का पेपरवर्क पूरा करने का मौका मिलता है।