एक नजर पूरी खबर
- यूएई महामाहिम ने आगामी स्कूल सत्र को लेकर जारी किए आदेश
- मानव संसाधन निदेशालय ने महिला कर्मचारियों को दी एक सप्ताह की छुट्टी
- पहली से नौवीं में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं को घर पर रहकर करना होगा काम
महामहिम शेख सुल्तान बिन मुहम्मद बिन सुल्तान अल कासिमी, क्राउन प्रिंस और शारजाह के उप शासक और शारजाह कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष के निर्देशों के बाद, शारजाह मानव संसाधन निदेशालय ने महिला कर्मचारियों को विशेष सप्ताह भर की exceptional छुट्टी देने का फैसला किया है। बता दे शारजाह सरकार ने यह फैसला उन कर्मचारियों के लिए लिया है, जिनके स्कूल जाने वाले बच्चे नौवीं कक्षा में या फिर उससे नीचे की कक्षाओं में पढ़ते हैं।
बता दे सप्ताह भर की विशेष छुट्टी के बाद, कामकाजी इन महिलाओँ को संबंधित दिशानिर्देशों और शर्तों के साथ घर से काम करने की अनुमति दी जाएगी, निदेशालय ने शुक्रवार को शारजाह मीडिया कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के तहत इस बात की घोषणा की है।
बता दे क्राउन प्रिंस ने यह निर्देश इस सप्ताह से खुलने वाले नए 2020-21 स्कूली वर्ष को देखते हुए जारी किए है। गौरतलब है कि इसी सप्ताह से यूएई में स्कूल खुलने वाले है। ऐसे में कोरोना वायरस महामारी से सभी को बचाने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए गए है, जिसका सभी को पालन करना होगा।GulfHindi.com