मस्जिद में बिछाई गई कालीन उसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है
आप यह तो मानते हैं न कि किसी भी मस्जिद में बिछाई गई कालीन उसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है और कोशिश तो यही रहती है कि यह खूबसूरती इस कदर खूबसूरत हो कि बस आँखों में बस जाए। संयुक्त अरब अमीरात में भी एक ऐसा ही मस्जिद है जिसकी कालीन पर नज़र पड़ते ही आंखों को ठंडक पहुँचने के साथ ही जुबां से वाह जरूर निकल जाए।
अब आपको बता दिया जाए कि हम बात कर रहे हैं Sheikh Zayed Grand Mosque की जिसके मुख्य प्रार्थना कक्ष में पहुँचते ही आपका मन खिल उठेगा। जी हां, Sheikh Zayed Grand Mosque के मुख्य प्रार्थना कक्ष में अनोखे डिज़ाइन और बेहतरीन सुंदरता वाला दुनिया का सबसे बड़ा कालीन मौजूद है। इस कालीन को बनाने में लगभग 1,200 कारीगरों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की है।
2017 में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे बड़े कालीन होने का गौरव प्राप्त
इस कालीन की खूबसूरती ही इतनी काबिल ए तारीफ़ है कि आपको यह जानकर कर हैरानी नहीं होनी चाहिए कि इसकी गांठ बनने में करीब 12 महीने लगे थे। इस कालीन को प्रतिभाशील बुनकरों ने अपने हाथ से बनाया है और काफी रोचक है।
यह मुख्य रूप से हरा है और इसे बनाने के लिए पारंपरिक जड़ी-बूटियों से बने विभिन्न प्रकार के 25 प्राकृतिक रंग, अनार के छिलके, पत्ती जैसी अन्य चीज़ों का इस्तेमाल किया गया है। इस कालीन की खासियत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसे 2017 में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे बड़े कालीन होने का गौरव प्राप्त है।