संयुक्त अरब अमीरात के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हुए 1 कामगार अपना सेवा देते हुए संयुक्त अरब अमीरात में खुद एक दूसरे बीमारी से ग्रसित हो गया. यह कामगार Philipin से था और कोविड-19इलाज से जुड़े अस्पताल में अपना सेवा मुहैया करा रहा था.
बीमारी कामगार को इतना ज्यादा ग्रसित कर दी कि 1 महीने के कोमा में कामगार इलाज के दौरान चला गया लेकिन इस दरमियां दुबई में इनका इस कदर ख्याल रखा गया कि इनके परिवार को भी महीने की राशि भेजी गई ताकि इनके परिवार को कोई परेशानी ना हो.
कामगार ने ठीक होने के उपरांत बताया कि 1 दिन वह काम करने के दौरान काफी थकान महसूस करने लगे और तभी पता चला कि उनकी किडनी और निष्क्रिय हो गई है और उन्हें डायलिसिस पर रखा गया जहां पर वह कोमा में चले गए.
उनके नियोक्ता ने तुरंत दुबई पुलिस को संपर्क किया ताकि उनके घर में इसकी जानकारी दी जा सके, दुबई पुलिस ने नहीं केवल जानकारी दिया बल्कि इसने जिम्मेदारी उठाते हुए परिवार के सारे खर्चे भी भेजें.
32 दिनों के बाद जब काम का ठीक हो करके आया तो पूरा माजरा जानकर उसकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे.GulfHindi.com