पूरी खबर एक नजर,
- ग्रीन पास केवल 14 दिन के लिए होगा वैध
- मास्क न लगाने पर जुर्माना
Green Pass की वैधता अब 14 दिन
National Emergency, Crisis and Disaster Management Authority (NCEMA) के अपडेट के अनुसार Al Hosn Green Pass की वैधता अब 14 दिन कर दी गई है। यानी कि पीसीआर टेस्ट कराने के बाद अगर आप का रिजल्ट नेगेटिव आता है तो 14 दिन के लिए स्टेटस ग्रीन हो जायेगा।
फिर 14 दिन के बाद स्टेटस ग्रे हो जायेगा। स्टेटस को ग्रीन रखने के लिए फिर से पीसीआर टेस्ट कराना होगा। हालांकि, अबू धाबी में प्रवेश के लिए Al Hosn पर ग्रीन स्टेटस की जरूरत नहीं है लेकिन कई प्रतिष्ठानों में ग्रीन स्टेटस के आधार पर ही प्रवेश की अनुमति है।
मास्क न लगाने पर जुर्माना
मंत्रालय ने कहा है कि भीड़भाड़ वाले स्थान और आंतरिक इलाके में मास्क पहनना जरूरी है। जो व्यक्ति मास्क से जुड़े नियमों का उल्लंघन करता है उसके खिलाफ Dh3,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है।