पूरी खबर एक नजर,
- हज के बाद अगर तबीयत खराब हुई तो खबराएं नहीं
- Weqaya ने दिए गाइडलाइन
Haj यात्रा के बाद पड़े बीमार तो क्या करें
हज यात्रा पूरी करके अपने घर लौटे तीर्थयात्रियों के निर्देश दिए गए हैं। सऊदी Public Health Authority (Weqaya) ने कहा है कि अगर कोई तीर्थ यात्री यात्रा के बाद तबीयत खराब होने की स्थिति से जूझ रहा है तो उसे आराम करना चाहिए।
Weqaya ने दी जानकारी
अगर यात्री को फ्लू या कोल्ड के लक्षण दिख रहे हैं तो उसे दूसरों से दूरी बनाकर रहना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। Weqaya ने इस स्थिति को ‘post-Hajj disorder’ का नाम दिया है और कहा है कि यह कोई बीमारी नहीं है।
हज के दौरान हुई थकान, लगातार धूप में रहने आदि के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो जाता है। इसमें घबराने की कोई बात नहीं है।