पूरी खबर एक नजर,
- UAE Haj Mission के तहत तीर्थयात्रियों की सेवा जारी
- अब तक करीब 40,000 meals बांटा गया
अब तक करीब 40,000 meals बांटा जा चुका है
late Sheikh Zayed bin Sultan Al Nahyan और Sheikh Khalifa Bin Zayed Al Nahyan की याद में UAE Haj Mission के तहत मदीना में तीर्थ यात्रियों को अब तक करीब 40,000 meals बांटा जा चुका है। टीम ने यह भी कहा है कि अधिकारियों की मदद से आने वाले दिनों में यह काम जारी रहेगा।
स्पेशल कमेटी के द्वारा की जा रही है देखरेख
Dr Mohammed Matar al Kaabi, Chairman of the General Authority for Islamic Affairs and Endowments (Awqaf) ने कहा है कि खाद्य पदार्थों की डिलीवरी और उनकी स्टोरेज की देखरेख स्पेशल कमेटी के द्वारा की जा रही है।
तीर्थयात्री ने व्यक्त की खुशी
उन्होंने कहा है कि सऊदी में लाखों तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया जाता है और उनके लिए तमाम तरह की उत्तम सुविधाओं की व्यवस्था की जाती है। UAE Haj Mission के तहत मदद पाने वाले लोगों ने इसकी सराहना की है। भीषण गर्मी में तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है। हज और उमराह मंत्रालय ने भी हर संभव कोशिश की है ताकि तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।