यूएई में हाल ही में शुरू किए गए हेल्थ इंश्योरेंस पैकेज के बारे में जानकारी दी गई है। इस इंश्योरेंस पैकेज को 1 जनवरी को लॉन्च किया गया था। Ministry of Human Resources and Emiratisation के द्वारा इसपर क्लैरिफिकेशन प्रदान की गई है। अधिकारियों के द्वारा Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs & Port Security और the Ministry of Health & Prevention (ICP) के साथ मिलकर यह इंश्योरेंस लॉन्च किया गया है।

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को मिलेगी सुविधा
इस हेल्थ इंश्योरेंस के जरिए संयुक्त अरब अमीरात में प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों और घरेलू कामगारों को ट्रीटमेंट प्रदान किया जाएगा। इस कवरेज में क्रोनिक डीजीस को कवर किया जाएगा। लेकिन इस बात की जानकारी दी गई है कि इस कवरेज maternity, childbirth, या dental treatments को कवर नहीं किया गया है।
बता दें कि इस इंश्योंरेंस में 7 अस्पताल, 47 clinics सहित medical centres, और 44 pharmacies को शामिल किया गया है। मरीजों के लिए फोन और ऑनलाईन सेवाएं भी उपलब्ध होगा। कर्मचारियों को Dh320 प्रति वर्ष के हिसाब से इंश्योरेंस प्रदान किया जा रहा है।




