पूरी खबर एक नजर,
- ऑनलाइन ‘Hoot market’ की शुरुवात की गई है
- डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर मे मिली मदद
- शुरुआत में करीब एक लाख प्रोडक्ट की सेवा दी जाएगी
ऑनलाइन ‘Hoot market’ की शुरुवात की गई है
Abu Dhabi Community Cooperative (ADCC) ने घोषणा की है कि ऑनलाइन ‘Hoot market’ की शुरुवात की गई है जिसकी सुविधा रमजान के पहले दिन से शुरू की गई है। इस e-commerce platform के जरिए अलग अलग तरह के फल और सब्जी की सुविधा उपलब्ध है।
बताते चलें कि ADCC की मदद से कई तरह के कम्युनिटी प्रोजेक्ट शुरू कर दिए हैं। कहा गया है कि कोरोना के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज तेजी से बढ़ा था। इसकी मदद से डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर मे मिली थी।
शुरुआत में करीब एक लाख प्रोडक्ट की सेवा दी जाएगी
बताया गया है कि यहां पर electronics, fashion and beauty goods, home and office appliances, books, grocery items, healthcare, और baby प्रोडक्ट हैं। शुरुआत में करीब एक लाख प्रोडक्ट की सेवा दी जाएगी जिसे 2022 के आखिरी तक एक मिलियन प्रोडक्ट में बदल दिया जाएगा।