अभी-अभी भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच वीजा संबंधी मसलों को हल कर लिया गया है और दोनों देश आगे की यात्रा के लिए सहमति प्रदान कर चुके हैं. भारत के एंबेसडर ने इसकी जानकारी मुहैया कराई है.
कल से किसी भी प्रकार के वैध वीजा रखने वाले भारतीय नागरिक संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा कर सकते हैं, चाहे उनका मकसद अपने कंपनी को ज्वाइन करना हो, नए काम का तलाश में, या केवल यात्रा करना ही क्यों ना हो वह संयुक्त अरब अमीरात के लिए उड़ान भर सकते हैं.
Very pleased to see the @MoCA_GoI notification this evening as per which both Indian & UAE airlines can now carry any Indian national holding any type of valid UAE visa from India to UAE! @IndembAbuDhabi @cgidubai @MoFAICUAE
— Pavan Kapoor (@AmbKapoor) August 10, 2020
सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात स्थित भारतीय एंबेसडर पवन कपूर में जानकारी देते हुए ट्विटर पर भारत के सिविल एविएशन मंत्रालय के नोटिफिकेशन को साझा किया जिसमें उन्होंने कहा ” भारतीय और संयुक्त अरब अमीरात की कोई भी एयरलाइन अब किसी भी भारतीय नागरिक को किसी भी प्रकार का वैध वीजा के साथ टिकट और यात्रा कर सकती हैं.”
पिछले आदेश के अनुसार यह यात्रा केवल रेसिडेंस वीजा धारकों को ही संयुक्त अरब अमीरात के लिए यात्रा की परमिशन दी जा रही थी जो कि अब समाप्त हो गया.
उन्होंने और अधिक जानकारी देते हुए कहा कि अब संयुक्त अरब अमीरात में वीजा जारी करना शुरू कर चुका है अतः भारत अपने नागरिकों को नए अवसर पाने से ना रोकते हुए दोनों देश बेहतरी की दिशा में एक दूसरे के साथ आगे बढ़ेंगे.GulfHindi.com