भारतीय यात्रियों के लिए अच्छी खबर
संयुक्त अरब अमीरात और भारत में यात्रा करने वाली यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इस बात की जानकारी दी गई है कि यूएई और भारतीय शहरों के बीच नए विमान का संचालन शुरू किया जाएगा। Etihad Airways की तरफ से अबू धाबी और जयपुर के लिए विमानों की सेवा शुरू की जाएगी।
बताते चलें कि इसके लिए Jaipur International Airport पर नए रूट की शुरुआत की खुशी में उद्घाटन सेरेमनी का भी आयोजन किया गया। यात्रियों को प्रति सप्ताह नॉनस्टॉप विमानों की सेवा दी जाएगी।
सीईओ ने जताई खुशी
Etihad Airways के सीईओ, Antonoaldo Neves के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि विमानों के संचालन के शुरू होने से वह काफी खुश हैं। एयरलाइन के द्वारा जयपुर के लिए चार साप्ताहिक विमान की सेवा प्रदान की जाएगी। बड़ी संख्या में भारतीय कामगार संयुक्त अरब अमीरात में काम करते हैं ऐसे में उनकी आवागमन के लिए बेहतर सुविधाओं का होना जरूरी है। इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद उन्हें आवागमन में आसानी होगी।