योग्य यात्रियों को यूएई में प्रवेश की अनुमति मिल चुकी है
गुरुवार 5 अगस्त यानी कि आज से भारत समेत कई प्रतिबंधित देशों के योग्य यात्रियों को यूएई में प्रवेश की अनुमति मिल चुकी है। आज दो Emirates फ्लाइट्स Cochin, Kerala, से Dubai International Airport पर पहुंची।
Covid-19 vaccine का दोनों डोज जरूरी
एक यात्री ने बताया कि उन्हीं लोगों को यात्रा की अनुमति है जिन्होंने यूएई में Covid-19 vaccine का दोनों डोज लिया है। वहीं Dubai visa holders को General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) website से अनुमति लेनी होगी और दूसरों को Federal Authority for Identity and Citizenship (ICA) website से अनुमति लेनी होगी।
एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उनका पीसीआर टेस्ट किया गया
दुबई में एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उनका पीसीआर टेस्ट किया गया और रिजल्ट आने तक quarantine में रहने के लिए कहा गया।
एक यात्री ने बताया कि 4 अगस्त को Rs19,200 (Dh950) में फ्लाइट की बुकिंग की थी। GDRFA website से उनके भाई ने अनुमति ली और उन्होंने अपना पीसीआर टेस्ट भी उसी दिन करा लिया था।