बहुत सारे देशों में Corona virus का बूस्टर डोज दिया जा रहा है
अभी फिलहाल बहुत सारे देशों में Corona virus का बूस्टर डोज दिया जा रहा है। World Health Organization (WHO) के द्वारा इस प्रयास को स्थगित करने की अपील की गई है।
प्लान की सराहना नहीं की गई
Director General of the World Health Organization, Tedros Adhanom Ghebreyesus ने इस प्लान की सराहना नहीं की है। WHO के मुताबिक ऐसा करना गरीब देशों के लिए घातक साबित हो सकता है। वैक्सीन अा जाने कि कई महीनों बाद भी अभी भी कुछ ऐसे देश हैं जिन्हें वैक्सीन का उचित मात्रा में आने का इंतजार है।
कम आय वाले देशों में प्रति 100 व्यक्ति मात्र 1.5 वैक्सीन डोज ही मौजूद
उन्होंने कम से कम सितंबर तक इस पर रोक लगाने की मांग की है। अमीर देशों में प्रति 100 व्यक्ति 100 वैक्सीन डोज मौजूद है लेकिन कम आय वाले देशों में प्रति 100 व्यक्ति मात्र 1.5 वैक्सीन डोज ही मौजूद है।
ऐसे में अभी इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो परेशानी बढ़ सकती है।