भारतीय यात्रियों के लिए जारी किया गया अपडेट
संयुक्त अरब अमीरात में यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए अपडेट जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि 26 और 27 में को दोनों देशों के बीच कुछ उड़ानों को स्थगित किया गया है। भारत में Remal’s landfall साइक्लोन के कारण कोलकाता के आसपास के इलाकों में तबाही मची हुई है।
भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर अगले 21 घंटे के लिए भी विमानों के संचालक पर रोक लगा दी गई है।
27 मई 9am तक सभी Flights को किया गया स्थगित
बताते चले कि कोलकाता Airport Authority के द्वारा 26 मई 12am से लेकर 27 मई 9am तक सभी विमानों को स्थगित कर दिया गया है। कहा गया है कि Abu Dhabi Zayed International Airport (AUH) से कोलकात के लिए विमानों का संचालन शुरू कर दिया गया है। खराब मौसम के कारण यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया गया है।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा है की मौसम पर लगातार नजर बनी रहेगी और स्थिति ठीक होती ही विमानों का संचालन फिर से किया जायेगा।