भारत से यूएई के लिए नई फ्लाइट्स को जोड़ा जाएगा
भारत से यूएई के बीच उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी की बात कही गई है। Indian budget airline IndiGo ने कहा है कि हैदराबाद से Ras Al Khaimah (RAK) के लिए नई डायरेक्ट उड़ानों की से दी जाएगी। इससे समर में यात्रा करने वाले लोगों के लिए आवागमन में आसानी होगी।
यह सेवाएं शुरू होने के बाद IndiGo भारत के दो शहरों से UAE के लिए 14 सप्ताहिक उड़ानों का संचालन करेगा। समर के दौरान यात्रियों की बढ़ी डिमांड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
RAK के लिए अधिक है यात्रियों में डिमांड
RAK में डेस्टिनेशन वेडिंग से लेकर कई मनोभवन स्थलों पर घूमने के लिए यात्रियों में डिमांड रहती ही है। यात्री Jebel Jais, Zipline Down Jebel Jais’ slope, Dhayah Fort, आदि स्थानों पर घूम सकते हैं।
इसके अलावा यूएई से आने वाले लोगों के लिए भी हैदराबाद घूमने के लिए एक शानदार जगह है। यूएई से आने वाले टूरिस्ट हैदराबाद में Charminar, Golconda Fort, Salar Jung Museum आदि स्थानों पर घूमने पसंद करते हैं।