दुबई जाने की अनुमति मिलने के बाद सभी तरफ तैयारियां तेज
भारत में फंसे लोगों को दुबई जाने की अनुमति मिलने के बाद सभी तरफ तैयारियां तेज कर दी गई है। भारत के बहुत सारे एयरपोर्ट्स पर rapid PCR testing booths लगाए जा रहे हैं। दुबई के द्वारा जारी किए गए यात्रा प्रोटोकॉल के मुताबिक यात्रियों को उड़ान के पहले Covid-19 नेगेटिव टेस्ट प्रस्तुत करना आवश्यक है।
जिनके पास valid residency visa हो और उन्होंने UAE-approved vaccine का दोनों डोज ले लिया हो
बता दे कि दुबई में उन लोगों को यात्रा की अनुमति दे दी है जिनके पास valid residency visa हो और उन्होंने UAE-approved vaccine का दोनों डोज ले लिया हो।
यात्रियों को उड़ान के 48 घंटे पहले किया गया Covid-19 नेगेटिव टेस्ट प्रस्तुत करना आवश्यक है। इसके अलावा उड़ान के ठीक 4 घंटे पहले किया गया rapid PCR test भी जरूरी है।
इसके अलावा UAE-approved vaccine की जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं।
यूएई जाने का रास्ता साफ, कौन सी वैक्सीन को दी गई है मान्यता, यहां देखें डिटेल्स https://t.co/GT7znaPB9N
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) June 21, 2021
एयरपोर्ट्स पर rapid PCR testing
Kochi International Airport : यात्रियों को test result 24 घंटे के अंदर दे दिया जाएगा और इसकी कीमत Dh84 होगी।
Delhi International Airport : टेस्ट रिजल्ट 4 से 6 घंटे के अंदर दे दिया जाएगा और इसकी कीमत Dh39 होगी। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा के 4 से 6 घंटे के पहले टेस्ट के लिए अपॉइंटमेंट जरूर लें।
Mumbai International Airport : टेस्ट रिजल्ट 2 घंटे के अंदर दे दिया जाएगा और इसकी कीमत Dh90 होगी। टेस्ट के लिए आप ऑनलाइन भी बुकिंग कर सकते हैं।
Ahmedabad International Airport : यहां पर rapid PCR testing के बदले RT-Lamp (reverse transcription loop-mediated isothermal amplification) tests की सुविधा है, को कि लगभग समान है। टेस्ट रिजल्ट आधे घंटे के अंदर दे दिया जाएगा और इसकी कीमत Dh223 होगी।
Kolkata International Airport : टेस्ट रिजल्ट 8 घंटे के अंदर दे दिया जाएगा और इसकी कीमत Dh74 होगी। यहां 10 बजे सुबह से शाम 6 बजे तक ही टेस्ट किया जाएगा और उन्हें अपना रिजल्ट लेने खुद आना होगा।
Bengaluru International Airport : टेस्ट रिजल्ट 15 मिनट के अंदर दे दिया जाएगा।