यात्रियों के मन में टीकाकरण को लेकर भ्रम की स्थिति
अभी भी कुछ यात्रियों के मन में टीकाकरण को लेकर भ्रम की स्थिति है। National Emergency, Crisis and Disaster Management Authority (NCEMA) का कहना है कि सिर्फ उन्हीं लोगों को यात्रा की अनुमति होगी जिनके पास वैध residency visas होगा और कोरोनावायरस वैक्सीन का दोनों डोज UAE में लिया होगा।
अपने देश में टीकाकरण करवाया तो यात्रा की अनुमति होगी या नहीं?
यानि कि जिन लोगों ने अपने देश में टीकाकरण करवाया है उन्हें यात्रा की अनुमति होगी या नहीं इस पर किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब NCEMA ने अपने बयान में यूएई में टीकाकृत यात्री, जो अब स्वदेश में फंसे हैं, उन्हें ही प्रवेश की अनुमति की बात कही है।
UAE residents वापस लौटने लगे हैं
हालांकि, (NCEMA) की शर्तों को पूरा करने वाले भारत में फंसे UAE residents 5 अगस्त से वापस यूएई लौटने लगे हैं। अपने काम पर वापस लौटने की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। भारत समेत
Pakistan, Sri Lanka, Nepal, Nigeria और Uganda को यात्रा में सहूलियत दी गई है।
यूएई ने उन देशों के ट्रांजिट यात्रियों को भी यात्रा की अनुमति दे दी है, जिनपर पाबन्दी लगाई गई थी।
कुछ लोगों के समूह को टीकाकरण से छूट भी दी गई है।
यूएई में प्रवेश की अनुमति, वैक्सीन का पूरा डोज लेना जरूरी, देखें किन वर्गों को मिली है छूट https://t.co/xIKxzWgz26
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) August 5, 2021
नियम भी बनाए गए हैं जिन्हें पालन न करने पर आपको यूएई में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी
यात्रियों के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं जिन्हें पालन न करने पर आपको यूएई में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। जैसे कि यात्री ने वैक्सीन का पूरा डोज यूएई में लिया हो। AlHosn या Dubai Health Authority apps पर Vaccine certificates डाउनलोड होना चाहिए।
इनकी अनुमति होगी जरूरी
इसके अलावा दुबई में जारी किए गए वीजा होल्डर्स के पास General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) की अनुमति और बाकि emirates में जारी किए गए वीजा होल्डर्स के पास Federal Authority of Identity and Citizenship (ICA) की अनुमति होनी चाहिए।
वहीं उड़ान के 48 घंटे के अंदर का नेगेटिव पीसीआर टेस्ट भी जरूरी है।