quarantine पूरा होने के बाद कौन सी प्रक्रिया से गुजरना होगा ?
सऊदी में प्रवेश के बाद यात्रियों को quarantine पूरा होने के बाद कौन सी प्रक्रिया से गुजरना होगा इस बाबत Tawakkalna application के द्वारा जानकारी दी गई है। बताया गया कि सऊदी में प्रवेश के बाद लोगों के फोन में Tawakkalna application जरूर डाउनलोड होना चाहिए।
एप्प में स्टेटस ग्रीन न हो जाए तब तक उसी स्थान पर रहना होगा
यात्रियों को Quarantine के लिए दिए गए है जगह पर रहना होगा और Internet, location को ऑन रखना होगा। एप्प में स्टेटस ग्रीन न हो जाए तब तक उसी स्थान पर रहना होगा। 7 दिन का home quarantine पूरा करने के बाद कोरोना टेस्ट कराना होगा। कोरोना टेस्ट सिर्फ सात या सात वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का ही किया जाएगा।
दूसरों की तरह सामान्य जीवन जीने की अनुमति होगी
बताते चलें कि इस टेस्ट में negative Corona test result अाने पर आपको बाहर जाने की अनुमति होगी। यानि कि आपका स्टेटस ग्रीन हो जाएगा और आपको दूसरों की तरह सामान्य जीवन जीने की अनुमति होगी।