भारत में अब तक कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के करीब तीन सौ से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग संख्या इन मामलों को दर्ज किया गया है। इसी बीच Municipal Corporation of Greater Mumbai ने मामले की गंभीरता को समझते हुए नया निर्देश दे दिया है।
क्या दिया गया है निर्देश?
कहा गया है कि दुबई से आने वाली मुंबई निवासियों को सात दिन home quarantine में रहना होगा और सातवे दिन RT-PCR test कराना होगा। वहीं महाराष्ट्र के दूसरे भागों में रहने वाले दुबई से आने वाले लोगों को जाने की अनुमति होगी लेकिन उनके ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था collector करेंगे। यानी कि ऐसे लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
अगर रिजल्ट पॉजिटिव आता है तो क्या होगा?
अगर किसी व्यक्ति का टेस्ट में रिजल्ट पॉजिटिव आता है तो उसे institutional quarantine में रखा जाएगा।