निर्देश एयर इंडिया की तरफ से दिए गए हैं
UAE residency visas वालों को किसी भी Emirate में प्रवेश के कुछ जरूरी निर्देश से रूबरू हो जाना चाहिए। यह निर्देश एयर इंडिया की तरफ से दिए गए हैं।
यात्रियों के पास प्रस्थान के 48 घंटे के अंदर का ICMR laboratory द्वारा प्रमाणित QR code वाला नेगेटिव Covid-19 test certificate होना चाहिए।
प्रस्थान के 4 घंटे के अंदर का molecular diagnostic testing आधारित rapid PCR test report होना चाहिए। यात्रियों को प्रस्थान के 6 घंटे पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंच जाना होगा।
rapid PCR test counters प्रस्थान के 2 घंटे पहले बन्द कर दिए जाएंगे
rapid PCR test counters प्रस्थान के 2 घंटे पहले बन्द कर दिए जाएंगे। यह बात ध्यान में रखें कि भले ही एयरलाइन प्रतिनिधि के द्वारा vaccination status चेक नहीं किया जाएगा लेकिन टीकाकरण जरूरी है।
‘Return permit for residents outside UAE’ form लेना होगा
दुबई में जारी किए गए residency visa वाले यात्रियों को General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) से https://smart.gdrfad.gov.ae/Smart_OTCServicesPortal के जरिए ‘Return permit for residents outside UAE’ form लेना होगा।
वहीं बाकी Emirate वालों को Federal Authority for Identity and Citizenship (ICA) से https://smartservices.ica.gov.ae/echannels/web/client/guest/index.html#/registerArrivals के जरिए यह फॉर्म लेना होगा।