नियमों में कुछ छूट की तैयारियां की जा रही है
सऊदी में अब कम होते मामले को देख नियमों में कुछ छूट की तैयारियां की जा रही है। महामारी के दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं एयरलाइन से लेकर सभी परिवहन क्षेत्रों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा। इसी के मद्देनजर एयरलाइन ने अपील की थी कि घरेलू उड़ानों को सीट की पूरी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दे दी जाए।
घरेलू उड़ानों को सीट की पूरी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दे दी गई
सऊदी General Authority of Civil Aviation (GACA) ने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर इस बात की मंजूरी दे दी है। 1 सितंबर 2021 से घरेलू उड़ानों को सीट की पूरी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दे दी गई है।
उड़ानों के सफर के लिए आपका कोरोनावायरस वैक्सीन के दोनों डोज से टीकाकृत होना आवश्यक होगा
पूरी सीट की क्षमता वाले उड़ानों के सफर के लिए आपका कोरोनावायरस वैक्सीन के दोनों डोज से टीकाकृत होना आवश्यक होगा। वैक्सीन न लेने वाले स्वास्थ्य शर्तों और 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन जरूरी नहीं होगा।
छूट के दौरान भी अपनी सुरक्षा के लिए नियमों का करें पालन
यात्रा के दौरान कोरोनावायरस से बचने के नियमों का पालन करना जैसे कि मास्क लगाना, हाथ धोते रहना आदि जरूरी होगा।