दुबई के लिए डायरेक्ट विमानों की सेवा की घोषणा की गई
रविवार को Air India Express ने दुबई के लिए डायरेक्ट विमानों के संचालन की घोषणा की। इस फ्लाईट का संचालन सूरत और दुबई के बीच किया जायेगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस पहली फ्लाइट होगी जिसका संचालन इन दो शहरों के बीच डायरेक्ट किया जाएगा।
दरअसल, Surat Airport पर इस अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है। रववार को पहली विमान 171 यात्रियों के साथ Dubai International Airport पर उतरी थी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के द्वारा बिजनेस किया जा रहा है विस्तार
Air India Express के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अपने बिजनेस का विस्तार के लिए यह फैसला लिया गया है। इससे यात्रियों को अच्छी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
एयरलाइन ने बताया है कि Surat-Dubai route पर 4 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया जायेगा। सूरत से यात्रियों को दुबई आवागमन में आसानी हो जायेगी। शारजाह के लिए भी 5 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया जायेगा।