यूएई और भारत के बीच यात्रा सेवा आसान, कम हो जायेगा टिकट प्राइस
भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यह कहा गया है कि आखिर जनवरी से लेकर मिड मार्च तक किराए में काफी कमी आने वाली है। तो अगर आप अभी फिलहाल यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर मौका हो सकता है जिसकी मदद से आप यात्रा कर सकते हैं।
बताते चलें कि Eid Al Fitr के समय फिर से कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी। फरवरी में कीमतों में काफी कमी की जाएगी।
किराए में कमी?
मुम्बई से दुबई इकोनॉमी रिटर्न की बात करें तो किराए को Dh1,143 से घटाकर Dh931 कर दिया जाएगा। Dubai से Kochi के लिए करीब Dh1,355 से Dh1,422 का किराया लगेगा। बेंगलुरु के लिए Dh1,106-Dh1,136 का किराया लग रहा है। अगर आप यूएई और भारत के बीच यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो टिकट प्राइस से अपडेट रहें।