यूएई के लिए अभी भी रेगुलर फ्लाइट चालू नहीं है
भारत और पाकिस्तान जैसे देशों से यूएई के लिए अभी भी रेगुलर फ्लाइट चालू नहीं है। ऐसे में यूएई वापस लौटने के लिए यात्रियों के लिए एक सहूलियत दी जा रही है। Federal Authority for Identity and Citizenship (ICA) ने इस बाबत बयान जारी किया है।
इसके लिए UAE में पूर्ण रूप से टीकाकृत होना आवश्यक है
बताते चलें कि यह कहा गया है कि valid residency visa holders, जो यूएई वापस लौटना चाहते हैं वह https://uaeentry.ica.gov.ae के द्वारा वापस जाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए UAE में पूर्ण रूप से टीकाकृत होना आवश्यक है। कम से कम 14 दिन पहले वैक्सीन का दूसरा डोज लिया होना चाहिए।
साथ ही यूएई अधिकारियों से अधिकृत टीकाकरण सर्टिफिकेट होना चाहिए। हालांकि कुछ लोगों के लिए वैक्सीन की अनिवार्यता नहीं है। जैसे कि यूएई में पढ़ने वाले छात्र, शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाले लोग, मेडिकल फील्ड के लोग आदि।