अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर जनवरी 2022 तक पाबंदी
भारत ने अपने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर जनवरी 2022 तक पाबंदी लगा रखा है l लेकिन ट्रैवल एग्रीमेंट के कारण आप यूएई से भारत की यात्रा आसानी से कर सकते हैं। तो अगर आप ब्रेक में भारत आना चाहते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है कि भारत ने तो जनवरी 2022 तक पाबंदी लगा रखी है, आखिर कैसे की जाए यात्रा?
आप आसानी से यात्रा कर सकते हैं
भारत और यूएई के बीच हुए ट्रैवल एग्रीमेंट की मदद से आप आसानी से यात्रा कर सकते हैं। भारत की Ministry of Health and Family Welfare (MOHFW) ने इस बाबत जानकारी दी है। हालांकि United Kingdom, South Africa, Brazil, Botswana, China, Mauritius, New Zealand, Zimbabwe, Singapore, Hong Kong, Israel जैसे देशों को अतिरिक्त नियमों का पालन करना होगा।
क्या होंगे नियम अगर कोई यूएई से भारत ट्रैवल करता है?
यूएई से भारत जाने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा जैसे कि उड़ान के प्रस्थान के 72 घंटे के अंदर आरटी पीसीआर टेस्ट Air Subidha form भर कर जमा करना होगा। पिछले 14 दिनों के यात्रा डिटेल्स के साथ सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म Air Suvidha portal – https://www.newdelhiairport.in/airsuvidha/apho-registration पर जमा करना होगा।
प्रवेश के बाद पीसीआर टेस्ट किया जाएगा अगर पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आता है तो 14 दिन तक खुद पर नजर रखनी होगी और अगर पॉजिटिव आता है तो प्रोटोकॉल के हिसाब से आगे काम होगा।
अगर कोई भारत से यूएई ट्रैवल करता तो क्या होंगे नियम?
सबसे पहले Entry permit/GDRFA या ICA की अनुमति होनी चाहिए। QR कोड वाला negative COVID 19 PCR test certificate, जो कि 48 घंटे के अंदर किया गया हो। प्रस्थान के 6 घंटे के अंदर किया गया QR कोड सहित rapid PCR test report भी जरूरी होगा।